Motihari: मोतिहारी.शहर के नकछेद टोला स्थित घर से गुरूवार रात खाना खकर टहलने निकले एक अधेड़ का शव मोतीझील से बरामद हुआ. मृतक की पहचान हरिशंकर प्रसाद (59) के रूप में हुई है. बताया जाता है कि शुक्रवार दोपहर करीब ग्यारह बजे मोतीझील में तैरता हुआ एक शव लोगों ने देखा. इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंच शव को झील से बाहर निकलवाया. मृतक की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद परिजन तस्वीर देख अस्पताल पहुंच शव की शिनाख्त की. मृतक के पुत्र रवि कुमार ने पुलिस को बताया कि उसके पिता रात करीब आठ बजे खाना खकर घर से टहलने निकले, उसके बाद वापस नहीं लौटे. काफी खोजबीन की गयी, लेकिन उनका कही पता नहीं चला. इस बीच सुबह में झील से शव बरामद होने की खबर मिली.अस्पताल पहुंच कर देखा तो शव उसके पिता की थी. उसने बताया कि टहलने के दौरान तेज रफ्तार गाड़ी से बचने के लिए उसके पिता ने मोतीझील में छलांग लगा दी, जिसके कारण डुबने से उनकी मौत हो गयी.नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन ने बताया कि पोस्टमार्टम करा शव परिजनों काे सौंप दिया गया है. प्रथम दृष्टया पानी में डुबने से ही मौत होना प्रतित हो रहा है. मृतक के पुत्र रवि कुमार ने आवेदन दिया है.यूडी केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गयी है. इधर शव को देखने के लिए मोतीझील किनारे सैकड़ों की सख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी थी. लोग आपस में तरह-तरह की चर्चा कर रहे थे. हरिशंकर की मौत के बाद उसकी पत्नी ममता देवी व पुत्र रवि कुमार सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रो का बूरा हाल था.
संबंधित खबर
और खबरें