Motihari : रोजगार मेला का विधायक ने किया उद्घाटन , 13 कंपनियों ने लिया भाग

स्थानीय हाईस्कूल परिसर में रविवार को जीविका परियोजना के तत्वाधान में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया.

By RANJEET THAKUR | March 23, 2025 10:05 PM
an image

केसरिया. स्थानीय हाईस्कूल परिसर में रविवार को जीविका परियोजना के तत्वाधान में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया. इस मेले में देश भर के प्रसिद्ध कंपनियों में शिवशक्ति बायोटेक, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक , होप केयर, आईसेक्ट ,क्वेस्कॉर्प एवं ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सहित कुल 13 कंपनियों ने भाग लिया. मेले का उद्घाटन विधायक शालिनी मिश्रा, उप विकास आयुक्त शम्भू शरण पाण्डेय, जीविका जिला परियोजना प्रबंधक गणेश पासवान, एलएसबीए के जिला समन्वयक गौतम कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस मेले में केसरिया के अलावा संग्रामपुर, कल्याणपुर एवं चकिया प्रखंड के बेरोजगार युवक-युवतियां उपस्थित होकर रोजगार एवं प्रशिक्षण हेतु विभिन्न कंपनियों में आवेदन किया. विधायक ने कहा कि जीविका दीदियों ने जो अपने प्रदेश में विकास की नयी मिसाल कायम करते हुए जो सामजिक परिवर्तन की है वो जीविका परियोजना के बिना असंभव था. रोजगार सह मार्गदर्शन मेला में कुल 756 बेरोजगार युवक-युवतियों ने अपना पंजीकरण कराया . मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा कुल 188 अभ्यर्थियों को नियुक्ति के अगले चरण के लिए चयन किया गय .मेले में उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक के द्वारा 33 अभ्यर्थियों को चयनित कर नियुक्ति पत्र प्रदान किय गया. मंच का संचालन स्वास्थ्य एवं पोषण प्रबंधक रमन कुमार के द्वारा किया गया . इस अवसर पर जीविका बी पी एम केसरिया मो. साहेब द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया. मौके पर सामुदायिक समन्वयक राकेश कुमार, विजय कुमार, प्रियंका कुमारी, रणजीत कुमार,अमित कुमार, बुद्धप्रिय प्रशांत सहित सैकड़ों जीविका दीदी एवं कैडर उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version