Motihari: विधायक ने रूपहरी से आजाद चौक ढाका तक के सड़क का किया शिलान्यास

विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता ने रूपहरा से आजाद चौक ढाका तक 3.670 किलोमीटर लंबी एवं 5.5 मीटर चौड़ी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.

By HIMANSHU KUMAR | June 20, 2025 5:59 PM
an image

Motihari: चिरैया. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भारत माला सड़क के समीप रूपहारा पंचायत स्थित रूपहरी चौक पर शुक्रवार को स्थानीय विधायक लालबाबू प्रसाद गुप्ता ने रूपहरा से आजाद चौक ढाका तक 3.670 किलोमीटर लंबी एवं 5.5 मीटर चौड़ी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. वर्षों से लंबित इस सड़क के बन जाने से उक्त गांव सहित इस क्षेत्र के लोगों को जर्जर सड़क से छुटकारा मिल जाएगा. इस सड़क के जीर्णोद्धार की मांग लोग कई वर्षों से कर रहे थे. उक्त सड़क 8 करोड़ 48 लाख रुपए की लागत से बनेगी.इस मार्ग के बन जाने से रूपहरा से ढाका बाजार तक की दूरी काफी सरल और सुगम हो जाएगी, क्योंकि लोग किसी तरह कीचड़ व गड्ढे में तब्दील सड़क से होकर ढाका बाजार की ओर जाते है. विधायक ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी जी और बिहार में नीतीश कुमार जी की डबल इंजन सरकार चिरैया विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है. सड़क, बिजली, पुल- पुलिया व अस्पताल सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ विधानसभा क्षेत्र की जनता को काफी तेजी से मिल रहा है. मौके पर सांसद प्रतिनिधि सुभाष सिंह, गांधी प्रसाद यादव, नीरज कुमार गुप्ता, अरविंद कुमार सिंह, टुनटुन सिंह, राकेश यादव, अनिल बैठा, सूर्य नारायण प्रसाद, संजय सिंह, बबन सिंह, जयराम सहनी, मुखिया भुलावन सिंह आदि मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version