Motihari: पकड़ीदयाल. सड़क पुल के निर्माण से गांव का विकास तेज होता है.गांव में व्यवसाय के नए अवसर पनपते है. उक्त बातें विधायक ई राणा रणधीर सिंह ने मध्य विद्यालय के प्रांगण में सड़क पुल शिलान्यास के लिये आहूत समारोह में कहा.विधायक ई राणा रणधीर सिंह ने सोमवार को बड़का गांव पंचायत में 2.30 करोड़ रुपये लागत के सड़क पुल का शिलान्यास किया. उक्त तीनों पुल आरसीसी बॉक्स कलवर्ट होगी. विधायक ने बड़कागांव पंचायत के बालू टोला वार्ड चार में रामबालक मुखिया के पोखर के समीप 5 मीटर लंबी पुल बनेगा,इसके निर्माण पर 40 लाख रुपये खर्च होगा.वार्ड नम्बर चार के माई स्थान के निकट 5.9 मीटर लंबी 40 लाख लागत से पुल बनेगा.बालू टोला वार्ड 02 में 20.20 मीटर लंबी पुल 1.5 करोड़ की लागत से बनेगा.उक्त तीनों पुल के बन जाने के बाद पंचायत के लोगो को सुविधा मिलेगी.मौके पर अन्य के आलावे परमा जायसवाल,नपं अध्यक्ष शम्भू पासवान,अशोक सिंह,मनीष कुमार,नितेश सर्राफ,चित्रसेन,मुकुंद केशरी,बच्चू सहनी, श्याम प्रसाद,मुकुंद केशरी,नागेश्वर पटेल,मुरारी प्रसाद,नपं पार्षद रामएकबाल राम,टुन्ना प्रसाद,संजय कुमार,अरबिंद केशरी,बच्चू सहनी, बीरेंद्र साह, मुनेश्वर पंडित ,जहान्वी मुखिया,सुरेश मुखिया,संजय मुखिया,मुकेश कुमार,सुनील सहनी,श्री पंडित सहित सैकड़ों शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें