Motihari: बनकटवा. जल्दी शादी-ब्याह कर घर बसाने का ताना और व्यंग्य को सुन- सुन कर मिला हौसला, बिहार पुलिस में बनी कांस्टेबल, ताना मारने वाले अब दे रहे हैं बधाई. उक्त आपबीती मोनी कुमारी की है, जिसने गाँव के खेत-खलिहान से दौड़ का चक्कर लगाने के बाद घोड़ासहन हाइस्कूल के फील्ड में अपने सपनों को साकार करने के लिए पूरे जोश और जुनून से तैयारियों में जुट गयी. प्रखण्ड क्षेत्र के बिजबनी दक्षिणी पंचायत के पूर्व सरपंच के चार संतानों में सबसे छोटी मोनी कुमारी का केंद्रीय चयन परिषद द्वारा आयोजित बिहार पुलिस के कांस्टेबल में हुआ है. मोनी के पिता राम भूपेश कुमार ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल में चयन होने के पूर्व जब उनकी बेटी घर से निकलती थी दौड़ के लिए तो लोग गांव में तरह-तरह के कमेंट करते थे. जिसको हमलोगों के पूरे परिवार ने नजरअंदाज कर अपनी बेटी को प्रतिदिन दौड़ में शामिल होने के लिए भेजते रहे.अब सभी का जुबान बंद हो चुका है. इधर सफलता पर बधाई देने वालों में स्थानीय निवासी राजीव श्रीवास्तव, श्याम सुंदर श्रीवास्तव, रणधीर मिश्रा, अरविंद कुमार सहित अन्य लोगो ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है.
संबंधित खबर
और खबरें