Motihari: रामजी टोला में निकला मॉनिटर लिजार्ड, दहशत में ग्रामीण

प्रखंड के बड़हरवा काला पूर्वी पंचायत स्थित रामजी टोला गांव में रविवार को रविन्द्र ठाकुर के घर में एक अदभुत प्रजाति का लगभग 3 फीट लंबा मॉनिटर लिजार्ड निकलने से हड़कंप मच गया.

By RANJEET THAKUR | July 27, 2025 6:30 PM
an image

कोटवा. प्रखंड के बड़हरवा काला पूर्वी पंचायत स्थित रामजी टोला गांव में रविवार को रविन्द्र ठाकुर के घर में एक अदभुत प्रजाति का लगभग 3 फीट लंबा मॉनिटर लिजार्ड निकलने से हड़कंप मच गया. अचानक छिपकली जैसे मगरमच्छनुमा इस जीव को देखकर घर के सदस्य घबरा गए और शोर मचाने लगे. शोर सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर जुट गए. जीव की बड़ी लंबाई और डरावनी आकृति को देखकर लोग दहशत में आ गए. गांव में इस प्रकार का जीव पहली बार देखा गया, जिससे बच्चे और महिलाएं खासे डर गए. बाद में ग्रामीणों ने सतर्कता बरतते हुए लिजार्ड को बांस की मदद से घर से बाहर निकाला गया और वह चंवर कि तरफ भाग गया. जानकारों के अनुसार यह मॉनिटर लिजार्ड संरक्षित वन्य जीवों की श्रेणी में आता है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version