Motihari: मोतिहारी.प्रारंभिक विद्यालयों में फिर से मासिक परीक्षा होगी. इसी प्रकार वर्ष 2025 में दो बार त्रैमासिक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. वहीं जून महीने असाइनमेंट वर्क दिए जाएंगे. विभाग के इस निर्णय के आलोक में एससीइआरटी ने कहा है कि वार्षिक एवं त्रैमासिक परीक्षा का प्रश्न पत्र एवं जून 2025 के असाइनमेंट वर्क इ-शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा. एससीइआरटी की संयुक्त निदेशक प्रशासन सुषमा कुमारी ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रारंभिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ को यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि इसकी जानकारी विद्यालय प्रधानों को दिया जाए ताकि कार्रवाई सुनिश्चित किया जा सके.
संबंधित खबर
और खबरें