Motihari: मोतिहारी. बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 का आयोजन शुक्रवार को मोतिहारी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में किया गया. यह कार्यक्रम स्टार्टअप बिहार नीति के तहत नवाचार, उद्यमशीलता एवं तकनीकी विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया. कार्यक्रम में जिले के प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों, जैसे जवाहर नवोदय विद्यालय, डीएवी पब्लिक स्कूल समेत अन्य स्कूलों एवं कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और नवाचार आधारित आइडिया प्रस्तुत किए. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर आयुक्त सौरभ सुमन एवं जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक शुभम कुमार रहे. विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रिया रानी, ज्योति कुमारी (सहायक निदेशक, स्टार्टअप बिहार)प्रो. (डॉ.) नवनीत कुमार (प्राचार्य, मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज) आलोक रंजन, अंकित कुमार जिला नियोजन पदाधिकारी व स्टार्टअप बिहार के सलाहकार सुदर्शन चक्रवर्ती रहे. अतिथियों ने छात्रों को अपने विचारों को स्टार्टअप के रूप में विकसित करने को प्रोत्साहित किया. विभिन्न पैनल द्वारा मूल्यांकन कर चयनित किया गया, जिनमें से कुछ को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्थान दिया जाएगा. मौके पर चंद्रशेखर सिंह चंदेल , नवीन कुमार सहित कॉलेज के शिक्षक उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें