Motihari: रक्सौल में 500 से अधिक प्रतिभावान बच्चों को मिला सम्मान

प्रभात खबर की ओर से बुधवार को लक्ष्मीपुर के वाइएस रिसॉर्ट के सभाकक्ष में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में 500 से अधिक प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया.

By SATENDRA PRASAD SAT | June 25, 2025 10:47 PM
an image

Motihari:रक्सौल .प्रभात खबर की ओर से बुधवार को लक्ष्मीपुर के वाइएस रिसॉर्ट के सभाकक्ष में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में 500 से अधिक प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. स्कूलों के चयन से शुरू हुए इस कार्यक्रम में रक्सौल अनुमंडल के रामगढ़वा, आदापुर, छौड़ादानो, रक्सौल, सुगौली व हरसिद्धि के विभिन्न स्कूलों से होनहार छात्र-छात्राओं को मंच पर बुलाया गया तथा उन्हें मैडल और प्रमाण पत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार, पूर्व राज्यसभा सांसद मो. साबिर अली, भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता, खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रो. संत साह, पूर्व मंत्री सह नरकटिया विधानसभा के विधायक डॉ. शमीम अहमद एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई. प्रतिभा सम्मान समारोह में अतिथियों ने दी सफलता की प्रेरणा मुख्य अतिथियों ने अपने संबोधन में बच्चों को सफलता के लिए प्रेरित किया. अनुमंडल पदाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि मेहनत और लगन से हर कोई अपने जीवन में सफलता प्राप्त कर सकता है. उन्होंने बच्चों को अनुशासन और ईमानदारी से जीवन जीने की सीख दी और अभिभावकों को बच्चों के सपनों को पूरा करने में सहयोग करने का संदेश दिया. राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने कहा कि गरिमा देवी सिकारिया ने छात्र-छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ने की सीख दी और प्रेरित किया कि कठिनाइयों से न डरें. पूर्व राज्यसभा सांसद साबिर अलि ने कहा कि स्थानीय स्तर पर प्रतिभा की कमी नहीं है, जरूरी है कि बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने की जरूरत है. वहीं केसीटीसी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संत साह ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने के साथ-साथ अपने अभिभावकों का भी ख्याल जरूर रखें. अन्य अतिथियों ने भी अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया. मौके पर जन सुराज की नेत्री पूर्णिमा भारती, समाजसेवी सह उद्योगपति संजय कुमार गुप्ता, समाजसेवी विमल सर्राफ, शंभू प्रसाद चौरसिया, रजनीश प्रियदर्शी, जन सुराज की नेत्री पूर्णिमा भारती सहित कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version