पाकिस्तान-नेपाल कनेक्शन वाले 6 साइबर ठग बिहार में गिरफ्तार, करोड़ों रूपये के लेन-देन के सबूत मिले

Bihar News: मोतिहारी पुलिस ने साइबर फ्रॉड गिरोह के 6 सदस्यों को दबोचा है. इस गिरोह का कनेक्शन पाकिस्तान और नेपाल तक फैला है. करोड़ों रुपए की ठगी के सबूत पुलिस को मिले हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | April 19, 2025 6:34 PM
an image

Bihar News: मोतिहारी पुलिस ने पहाड़पुर के सिसवा बाजार से साइबर गिरोह के छह बदमाशों को पकड़ा है. इस गिरोह का नेटवर्क पाकिस्तान से लेकर नेपाल तक फैला है. पुलिस को इसके सबूत भी मिले है, जिसके आधार पर पुलिस इस गिरोह के पूरे नेटवर्क को खंगालने में लगी है. साइबर अपराधियों के पास से 10 स्मार्ट फोन, एक की-पैड फोन, 8 एटीएम कार्ड, 19 सिमकार्ड, विभिन्न बैंकों के 15 पासबुक व 66 हजार चार सौ रूपये कैश बरामद हुआ है.

विदेश में बैठा है मास्टरमाइंड

मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि बदमाशों के पास से मिले सिमकार्ड व पासबुक को लेकर विभिन्न राज्यों में शिकायत दर्ज है. गिरफ्तार बदमाशों में अभिमन्यु कुमार उर्फ लालू, इमामुद्दीन अंसारी, क्यामू अंसारी, सहजाद आलम, सरवर सुलतान व मनोवर आलम शामिल है. बदमाशों ने पुलिस के सामने अंतर्राष्ट्रीय कनेक्शन का खुलासा किया है. साथ ही विदेश में बैठे एक मास्टर माइंड का नाम भी बदमाशों ने बताया है.उसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

ALSO READ: भाई बनकर दुल्हन के कमरे में घुसा ब्यॉफ्रेंड, दूल्हे ने देखी ऐसी हरकत, मच गया बवाल

करोड़ों की ठगी का सबूत मिला

एसपी ने बताया कि बदमाशों के पास से मिले पासबुक से अबतक करोड़ों के फ्रॉड किये जाने का सबूत मिला है. फ्रॉड के पैसों को यह गिरोह क्रिप्टो कैरेंसी खरीद कर यूएस डॉलर में तब्दील करता था. बताया कि यह गिरोह बिमेन एप के द्वारा यूएसडीटी में बदलकर क्राप्ट ट्रेडिंग करता था. इनकी गिरफ्तारी से एक बड़े अंतर्राष्ट्रीय साइबर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है.

साइबर थाना में केस दर्ज

छापेमारी में साइबर थाना के डीएसपी अभिनव पराशर, दारोगा नवीन कुमार, मुमताज आलम, राजीव कुमार सिंह, प्रियंका कुमारी, शिवम सिंह, सौरभ कुमार, प्रियंका व सिपाही आनंद कुमार भारती, राकेश कुमार, गौतम कुमार, प्रिंस कुमार सहित पहाड़पुर थाना के पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे. गिरफ्तार बदमाशों के विरूद्ध साइबर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

(मोतिहारी से सुजीत पाठक की रिपोर्ट)

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version