Motihari : मोतिहारी. मोतिहारी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के 26 वीं कार्यकारिणी की पांचवीं बैठक छतौनी स्थित होटल के सभागार में चेंबर अध्यक्ष अंगद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई. सभा की शुरुआत मे विशेष आमंत्रित सदस्य मिथलेश कुमार, संजीव कुमार और मनीष राज का तालियों से स्वागत कर परिचय कराया गया.महासचिव आलोक कुमार ने गत बैठक के कार्यवाही की रिपोर्ट और गतिविधियों की रिपोर्ट सभा के समक्ष रखी. आय व्यय का ब्यौरा कोषाध्यक्ष अभिषेक लोहिया ने सभा को दिया. ट्रेड लाइसेंस कैम्प लगाने पर चर्चा के साथ सभा की शुरुआत हुई. इस संदर्भ में नगर आयुक्त से लिखित अनुरोध करने का निर्णय लिया गया.चैंबर अध्यक्ष ने कहा कि चैंबर द्वारा 22 जून को अर्धवार्षिक सभा का आयोजन किया जाएगा तथा इस सभा में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा और नॉर्थ बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष श्याम भीमसरिया जी उद्घाटनकर्ता एवं मुख्य अतिथि होंगे. इसके लिए एक कमिटी का गठन किया गया. सदस्यता वृद्धि और जिले के विभिन्न व्यावसायिक संगठनों को सक्रिय करने पर चर्चा की गई. मोतिहारी चैंबर के वेबसाइट को कैसे बेहतर बनाया जाए जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ उठा सके इस पर विचार किया गया.सत्र 2025 के समस्त विभागों के कार्य की समीक्षा के साथ संतोष व्यक्त किया गया. सभा में पूर्व अध्यक्ष बीरेंद्र जालान , अनुपम जायसवाल, रविकृष्ण लोहिया, सुधीर अग्रवाल, राजीव विजडम, उपाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, सुनील कुमार श्रीवास्तव ,संयोजक मनीष कुमार, कार्यकारिणी सदस्य रवि शेखर, राजीव जायसवाल, राहुल शर्मा और अरविंद सर्राफ उपस्थित रहे. सभा का धन्यवाद ज्ञापन चंदू मिश्रा के द्वारा किया गया तथा राष्ट्रगान के साथ सभा समाप्ति की घोषणा किया गया. उक्त जानकारी महासचिव सह मीडिया प्रभारी आलोक कुमार ने दिया.
संबंधित खबर
और खबरें