केसरिया. स्थानीय प्रखंड के ग्राम पंचायत बथना के पदुमन छपरा गांव समेत आधा दर्जन वार्ड में शनीवार को चौपाल का आयोजन किया गया. विधायक शालिनी मिश्रा चौपाल कार्यक्रम में पहुंचे. उन्होंने लोगों की समस्याएं सुनी और निराकरण का आश्वासन दिया. विधायक ने लोगों को सरकार के विकास कार्य और नीतियों के बारे बताया. उन्होंने महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के लाभ के बारे बताया. कहा कि महिलाएं नीतीश कुमार के सरकार में अग्रणी हो रही हैं. महिलाओं के नाम से राशन कार्ड, पेंशन योजना, आवास, योजना आदि का लाभ सरकार द्वारा दिया गया है.लगभग सभी गांव में पक्की सड़क का निर्माण किया किया गया है.कुछ जगहों पर निर्माण कार्य चल भी रहा है. इस दौरान आये डा. राकेश कुमार ,पूर्व मुखिया गुडु खान,साजिद खान ने पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया. इस दौरान मो इशाक, अमजद अली खां उर्फ गुड्डू खां,हसीब खां,मसलाउद्दीन खां,कामील खां, फूल खां,मो. इदरीस,कासीम खां,भोला खां समेत कई लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें