बिहार के मोतिहारी में पागल सियार ने एक दिन में 20 लोगों को काटा, सभी जख्मी का अस्पताल में चल रहा इलाज…
Motihari News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला में पागल सियार आतंक मचाया हुआ था. गांव के करीब 20 लोगों को अपना शिकार बनाया था. सभी ग्रामीण खौफ में जी रहे थे. घटना मोतिहारी के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के हरदिया व गोरगांवा गांव का बताया जा रहा है.
By Abhinandan Pandey | August 24, 2024 2:27 PM
Motihari News: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला में पागल सियार आतंक मचाया हुआ था. गांव के करीब 20 लोगों को अपना शिकार बनाया था. सभी ग्रामीण खौफ में जी रहे थे. घटना मोतिहारी के कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के हरदिया व गोरगांवा गांव का बताया जा रहा है. पागल सियार ने दोनो गांव के 20 लोगों को काटकर जख्मी कर दिया है. हालांकि पागल सियार को बाद में ग्रामीणों ने मार दिया. सभी जख्मी लोगों का इलाज मोतिहारी के ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में कराया जा रहा है.
कई ग्रामीण तो ऐसे थे कि वो घर से जैसे हीं निकले उनको सियार ने अपना शिकार बना लिया था. इसी क्रम में जख्मी रंगीला राम ने बताया कि वो जैसे शौच करने गए तभी सियार ने उनपर हमला कर जख्मी कर दिया. वे खुद को बहुत बचाने का प्रयास किए लेकिन हाथ और चेहरा पर कटकर जख्मी कर दिया. वहीं रामचंद्र दुबे ने बताया कि वो घर के बाहर पेशाब करने निकले थे तभी सियार ने उनपर हमला कर जख्मी कर दिया.
सभी जख्मी लोगों को सियार ने अलग अलग तरीके से अपना शिकार बनाना. रात के अंधेरे में डर से लोग निकल नहीं पाते थे. कई लोग रात को दुकान या बाजार से वापस आ रहे थे तो सियार ने अपना शिकार बना लिया और बुरी तरह से जख्मी कर दिया. बता दें कि कोचिंग में पढ़ रहे बच्चों के ऊपर भी सियार ने हमला करने का प्रयास किया लेकिन बच्चों ने कुर्सी टेबल आदि से खदेड़ा गया तब सियार पीछे मुड़कर भाग गया.
बता दें कि कई ग्रामीणों का कहना था कि एक सियार नहीं हैं. दो या तीन सियार हैं जो लोगों पर हमला कर रहे हैं. किसी ने बोला कि एक हीं सियार है जो पागल हो गया है और लोगों पर हमला कर रहा है. सियारों की संख्या स्पष्ट नहीं हो पाया.
इस पागल सियार के हमला से ग्रामीण परेशान हो गए थे और खौफ में जी रहे थे. इसी बीच एक सियार ग्रामीणों के रडार में पकड़ा गया और उसको ग्रामीणों ने खदेड़ कर दौड़ा- दौड़ाकर पीटा जिससे उसकी मौत हो गई. उसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. जख्मी सभी व्यक्तियों की इलाज चल रही है. घायल रंगीला राम की हालत नाजुक है. कई बच्चे सहमे हुए हैं.
UN को उम्मीद, पीएम मोदी का दौरा रोकेगा Ukraine-Russia War !
यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .