Motihari News: मोतिहारी के तुरकौलिया में दीपावली के दिन एक इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे दुकान में मौजूद करीब 15 लाख का सामान जलकर राख हो गया। बताया जा रहा है कि दीपावली की रात दुकान में पूजा करने के बाद दुकानदार दिनेश कुमार ने दीप जलता छोड़ दुकान बंद कर दिया था। ऐसा माना जा रहा है कि उसी दीप से दुकान में यह भीषण आग लगी। आग इतनी भयावह थी कि देखते ही देखते पूरे दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। आस पास के लोगों ने जब देखा तो आग बुझाने में जुट गए, लेकिन आग बुझाने में असमर्थ रहे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, जिन्होंने गांव वासियों के साथ मिलकर आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक बहुत देर हो चुकी थी और दुकान में रखे लाखों के सामान जलकर खाक हो गये थे।
संबंधित खबर
और खबरें