Motihari News: एसपी साहब आ गए फुल एक्शन में, अपराधियों की तैयार हो रही लंबी लिस्ट…

Motihari News: मोतिहारी को अपराध मुक्त बनाने के लिए एसपी ने कमर कस ली है. फुल एक्शन में आ गए हैं, जिसके बाद अब अपराधियों की लंबी लिस्ट तैयार की जा रही है. कहीं ना कहीं इस खबर से अपराधियों के बीच खौफ पैदा हो गया है.

By Preeti Dayal | May 12, 2025 3:56 PM
an image

Motihari News: बिहार में इन दिनों अपराधियों का बोलबाला लगातार देखने के लिए मिल रहा है. आए दिन पुलिस को खुली चुनौती दी जा रही है. ऐसे में बात करें मोतिहारी की तो, एसपी स्वर्ण प्रभात ने कमर कस ली है. फुल ऑन एक्शन मोड में आ गए हैं, जिसके बाद अब अपराधियों की लंबी लिस्ट तैयार की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, अब तक 1000 अपराधियों की लिस्ट बना ली गई है. 

बदमाशों का तैयार होगा एल्बम

इसके साथ ही पिछले 5 सालों में लूट, डकैती और कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के कांड में जमानत पर छूटे अपराधियों की लिस्ट बनाई गई है. बता दें कि, चिन्हित 1000 अपराधियों की संबंधित थाने पर गुंडा परेड कराते हुए सत्यापन कराया जा रहा है. साथ ही साथ 126/129 BNSS में 3 से 5 लाख का बॉन्ड डाउन कराया गया. खबर की माने तो, जिला सूचना इकाई की ओर से फोटो और डिटेल्स के साथ सभी बदमाशों के एल्बम तैयार किए जा रहे हैं.  

अपराधियों के बीच पैदा होगा खौफ

इधर, एसपी स्वर्ण प्रभात के मुताबिक, अगले एक सप्ताह में ही 1000 अपराधियों का डेटाबेस का काम पूरा कर लिया जाएगा. इससे भविष्य में जो भी आपराधिक घटनाएं होंगी, उसका खुलासा करने में मदद मिलेगी. कहीं ना कहीं इससे अपराधियों के बीच खौफ भी पैदा होगा. यह भी बताया गया कि, 1000 चिन्हित बदमाशों में से अगर कोई थाने नहीं पहुंचे तो उनका जमानत रद्द करवा कर जेल भेजा जाएगा. इस तरह से देखा जा सकता है कि, मोतिहारी पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए कमर कस चुकी है.

Also Read: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार बिहार आयेंगे पीएम मोदी और राहुल गांधी, मचेगा सियासी घमासान

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version