Motihari News: मोतिहारी में स्कूल की आड़ में चलता था साइबर ठगी और डिजिटल अरेस्ट का गंदा खेल, 30 लाख कैश, हथियार और लग्जरी कारें बरामद

Motihari News: मोतिहारी में एक स्कूल की आड़ में चल रहे बड़े साइबर ठगी गिरोह का खुलासा हुआ है. एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में की गई छापेमारी में पुलिस ने 30 लाख रुपये नकद, हथियार, मोबाइल, लग्जरी कारें बरामद कीं और गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

By Paritosh Shahi | June 16, 2025 7:15 PM
an image

Motihari News, सुजीत पाठक: मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक (SP) स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में साइबर सेल ने मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र के चांदमारी लालबंगला स्थित एक स्कूल से साइबर ठगी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गिरोह स्कूल की आड़ में लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर लाखों की ठगी कर रहा था.

5 मेंबर अरेस्ट

पुलिस ने छापेमारी कर गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनमें एक आरोपी बेतिया और बाकी मोतिहारी के रहने वाले हैं. पुलिस को मौके से 29.29 लाख भारतीय रुपए, 99,500 नेपाली मुद्रा, 24 मोबाइल फोन, तीन नोट गिनने की मशीन, दो देसी रिवॉल्वर, 13 जिंदा कारतूस, और दो लग्जरी कारें मिली हैं. सभी गाड़ियों की नंबर प्लेट पर 8055 (BOSS) अंकित था, जिसे ये अपना स्टाइल सिंबल मानते थे.

क्रिप्टो में निवेश और डार्क वेब से कनेक्शन

गिरोह स्थानीय युवाओं को कमीशन का लालच देकर उनके नाम से बैंक खाते खुलवाता था, फिर उन्हीं खातों में ठगी के पैसे मंगवाए जाते थे. यह रकम बाद में यूएसडीटी (क्रिप्टोकरेंसी) में निवेश कर दी जाती थी.

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस टीम कई महीनों से इस गिरोह पर नजर रखे हुए थी. लगातार तीन दिनों तक जिले के अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया. पुलिस को इस गिरोह के जरिए करोड़ों रुपये के लेन-देन और डार्क वेब से जुड़े होने के सबूत भी मिले हैं.

गिरोह के मेंबर ने भारी संपत्ति अर्जित कर कई मंजिला मकान भी बनवाए हैं, जिनकी जांच की जा रही है. यह अब तक का जिले में सबसे बड़ा साइबर फ्रॉड नेटवर्क माना जा रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: पूर्णिया के रास्ते बिहार में मानसून की एंट्री, सभी जिलों में अगले 48 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया डबल अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version