Video: मोतिहारी में शिक्षक पर तलवार से हमला, गला काटने की कोशिश, आया हैरान करने वाला मामला
Motihar News, सुजीत पाठक: बिहार के मोतिहारी जिले के केसरिया थाना क्षेत्र के कमाल पकड़ी गांव से एक सनसनीखेज़ मामला सामने आया है. यहां रोहित कुमार नाम के युवक को प्रेम प्रसंग के शक में घर बुला गला काटने की कोशिश की गई. गंभीर रूप से घायल युवक किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकला. मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में उसका इलाज चल रहा है.
By Paritosh Shahi | April 11, 2025 6:14 PM
Motihar News: घायल रोहित ने बताया कि वह कमाल पकड़ी गांव निवासी बलविंदर गुप्ता के घर उनके तीन बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने जाया करता था. इसी दौरान बलविंदर की पत्नी से उसकी बातचीत फोन पर होने लगी. जब इस बात की भनक बलविंदर को लगी, तो रोहित ने दो महीने पहले ट्यूशन पढ़ने जाना बंद कर दिया था. इसके बाद बलविंदर की पत्नी लगातार फोन कर दोबारा ट्यूशन आने का अनुरोध करती रही. बीती रात भी उसका फोन आया और उसने कहा कि “आ जाइए, बच्चों को पढ़ाना है.” महिला की बातों पर भरोसा कर रोहित उसके घर गया.
जान बचाकर
रोहित कुमार जैसे ही वह घर के अंदर पहुंचा, बलविंदर और उसकी पत्नी ने उसे एक कमरे में बंद कर दिया और उस पर धारदार हथियार (तलवार) से हमला कर दिया. रोहित के अनुसार, हमले में उसके गले और हाथ पर गंभीर चोटें आईं. उसने किसी तरह साहस दिखाते हुए हमलावरों से तलवार छीनी और वहां से भाग निकला. बाद में उसने अपने परिजनों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में लेकर पहुंचे.
रोहित ने बताया कि सात महीने पहले बलविंदर की पत्नी जितपुर आश्रम नारायणपुर स्कूल में उससे मिली थी और अपनी बेटी को ट्यूशन पढ़ाने की बात कही थी. इसके बाद वह उनके घर जाकर तीनों बच्चों को पढ़ाने लगा. धीरे-धीरे महिला से बातचीत बढ़ी और फोन पर भी बातें होने लगीं. लेकिन जब इस बात की जानकारी उसके पति बलविंदर को हुई, तो स्थिति बिगड़ गई. पुलिस का बयान इस मामले में केसरिया थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि युवक के गले पर धारदार हथियार से हमला किए जाने की सूचना मिली है. फिलहाल घायल युवक का इलाज मोतिहारी में चल रहा है. उन्होंने कहा कि अब तक इस मामले में परिजनों की ओर से कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलते ही पुलिस उचित कार्रवाई करेगी.
यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .