Motihari Weather: झमाझम बारिश से किसानों के खिले चेहरे, गर्मी से मिली राहत

Motihari Weather सुबह मॉनिंग वाक पर निकले लोगों को बारिश के कारण जल्द ही घर वापस लौटना पड़ा. दिन में भी करीब साढ़े ग्यारह बजे दूसरी बार बारिश हुयी.

By RajeshKumar Ojha | July 2, 2024 7:27 AM
an image

Motihari Weather मॉनसून ब्रेक होने के साथ ही खेती किसानी का काम तेज हो गया है. किसान धान फसल की रोपनी में जुट गये है. वही बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. पिछले तीन दिनों से जिले में लगातार बारिश हो रही है. सोमवार को हुई झमाझम बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली है. सुबह से ही आसमान में बादल छाये रहे. दिन निकलने के साथ ही झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया.

सुबह मॉनिंग वाक पर निकले लोगों को बारिश के कारण जल्द ही घर वापस लौटना पड़ा. दिन में भी करीब साढ़े ग्यारह बजे दूसरी बार बारिश हुयी. उसके बाद दिन खुला, चंद घंटों के लिए सूर्य निकला और फिर आसमान में बादल छा गये. बारिश होने से शहरी क्षेत्र में जल-जमाव के साथ कीचड़ की समस्या बन गयी. कई गली मोहल्ला में नाला जाम होने से कुछ घंटों के लिए जल-जमाव की स्थिति बनी रही. वही बाजार में कीचड़ से राहगीरों को परेशानी झेलना पड़ा.

जून माह में सामान्य से 48.84 एमएम कम हुई बारिश

जिले का सोमवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री व न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहा. इस दौरान जिलेभर में रविवार को कूल 787.00 एमएम बारिश दर्ज की गयी है. इसके साथ ही पूरे जून माह का सामान्य औसत वर्षापात 181.10 एमएम के विरुद्ध वास्तविक औसत वर्षापात 92.64 एमएम दर्ज की गयी है. कृषि विभाग के अनुसार जून माह में 48.84 एमएम कम बारिश दर्ज की गयी है. वहीं जुलाई माह के पहले दिन अच्छी बारिश होना खेती के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version