एसएफसी मोतिहारी का लेखापाल आर्थिक अपराध मामले में हुआ निलंबित

बिहार स्टेट सिविल स्पलाइ कॉरपारेशन लिमिटेड के लेखापाल राजेश कुमार को निलंबित कर मुख्यालय किशनगंज बनाया गया है

By RANJEET THAKUR | July 13, 2025 10:01 PM

मोतिहारी.बिहार स्टेट सिविल स्पलाइ कॉरपारेशन लिमिटेड के लेखापाल राजेश कुमार को निलंबित कर मुख्यालय किशनगंज बनाया गया है, जो आय से अधिक संपत्ति के मामले में आर्थिक अपराध इकाई द्वारा पिछले माह पकड़े गये थे. उनके मोतिहारी कार्यालय से लेकर गांव पूर्णि करमाडीह व हाजीपुर तक अवैध संपत्ति का खुलासा हुआ था. कार्यालय में वन मैन के नाम से जाने जाते थे. निलंबन की पुष्टि प्रबंधक जितेन्द्र श्रीवास्तव ने की है. यहां बता दें कि इनके नाम से हाजीपुर में गांधी सेतु पुल से सटे चार कीमती प्लॉट है. इसके अलावा अपने, पत्नी के छह बैंक खातों में 3.15 लाख रुपया पाया गया है. हाजीपुर में पदस्थापन के दौरान एक महिलाकर्मी से घनिष्ट संबंध थे, जिसके नाम भी अपने गांव में भूमि खरीदी और वितिय निवेश किया. इसके साथ ही गांव में ही स्कूल व गोदाम बनाया है. आठ से दस साल में करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है. केनरा बैंक मोतिहारी के अलावा, सरैयागंज इंडियन बैंक में 2.10 लाख, एक्सीस बैंक के अलावा वीवी स्टेट बैंक में 50 हजार रुपया जांच में मिला है. राजेश कुमार ने रंजना कृष्णनन के नाम अपने गांव में भूमि खरीदी है्. मिली जानकारी के अनुसार आभूषण, वाहन और मैचुअल फंड आदि में करीब दस लाख का निवेश किया गया है. जबकि उनकी नियुक्ति से अब तक वेतन के मद में करीब 35 लाख रुपया आय का आंकलन किया गया है. विभागीय स्तर पर अभी जांच जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article