Motihari: स्टार्ट अप जागरूकता एवं विकास को लेकर एलएनडी कॉलेज और मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज के बीच हुआ समझौता

एलएनडी कॉलेज और मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज के बीच स्टार्ट अप योजनाओं से संबंधित एक समझौता हुआ.

By AMRITESH KUMAR | May 14, 2025 4:51 PM
feature

Motihari: मोतिहारी. शहर के एलएनडी कॉलेज और मोतिहारी इंजीनियरिंग कॉलेज के बीच स्टार्ट अप योजनाओं से संबंधित एक समझौता हुआ. जिला उद्यम संयोजक डॉ. नवीन कुमार की उपस्थिति में एलएनडी कॉलेज के प्राचार्य प्रो (डॉ) राजेश कुमार सिन्हा तथा मोतिहारी अभियंत्रण महाविद्यालय के स्टार्ट अप प्रभारी प्राध्यापक प्रो चंद्रशेखर सिंह चंदेल ने एमओयू पर हस्ताक्षर कर प्रपत्र का आदान प्रदान किया. इस अवसर पर प्रो. सिन्हा ने बताया कि स्टार्ट अप से जुड़े योजनाओं से संबंधित जानकारी के आदान प्रदान में दोनों महाविद्यालय एक दूसरे की मदद करेंगे साथ ही साथ सेमिनार,कार्यशाला एवं विभिन्न प्रतियोगिताओं के माध्यम से व्यावसायिक क्षमता के विकास में भी सहयोग करेंगे. प्रो चंद्रशेखर सिंह चंदेल ने बताया कि इस एमओयू के द्वारा दोनों महाविद्यालय के स्टार्ट अप के इच्छुक छात्र छात्राओं को औद्योगिक विशेषज्ञों,सफल उद्यमियों तथा निवेशकों से जोड़कर आवश्यक संसाधन मुहैया कराया जाएगा. महाविद्यालय मीडिया प्रभारी डॉ प्रभाकर कुमार ने बताया कि दोनों महाविद्यालय में बीच हुए इस समझौते से विद्यार्थियों में काफी उत्साह है और छात्राओं का रुझान स्टार्ट अप की ओर तेजी से बढ़ेगा. इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ सुबोध कुमार, प्रो दुर्बादल भट्टाचार्य, डॉ दुर्गेश मणि तिवारी, डॉ दीपक कुमार, डॉ जौवाद हुसैन, डॉ कुमार राकेश रंजन,प्रो अरविंद कुमार,प्रो राकेश रंजन कुमार, डॉ के के कृष्णा, डॉ संतोष विश्नोई,डॉ रवि रंजन सिंह, डॉ मनीषा कुमारी, डॉ अनिता कुमारी, डॉ कविता कुमारी, डॉ बबीता कुमारी, प्रशाखा पदाधिकारी राजीव कुमार सहित सभी कर्मियों ने हर्ष व्यक्त किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version