बिहार के पूर्वी चंपारण में युवक की हत्या करके लाश को पेड़ से टांगा, ससुराल जाने के दौरान रास्ते में हुआ मर्डर

Bihar News: पूर्वी चंपारण में मुजफ्फरपुर का एक युवक अपने ससुराल जाने के लिए निकला लेकिन रास्ते में ही उसकी हत्या कर दी गयी. एक पेड़ से उसका शव टंगा हुआ मिला.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 15, 2025 10:24 AM
an image

Bihar Crime News: बिहार के पूर्वी चंपारण में एक युवक की हत्या करके उसके शव को आम के पेड़ से बदमाशों ने लटका दिया. पेड़ से लटक रहे शव को देखकर सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के शिवाईपट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत करमवारी गांव निवासी विकास कुमार के रूप में की गयी है जो दुकान चलाता था. अपने ससुराल जाने के लिए वह घर से निकला था लेकिन रास्ते में ही लापता हो गया था. उसका शव अब बरामद किया गया है.

हत्या करके पेड़ से लटकाया शव

पूर्वी चंपारण जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र के मधुआहांवृत गांव के समीप आम के पेड़ से एक युवक का शव लटकता हुआ मिला. युवक की हत्या करके उसके शव को आम के पेड़ से बदमाशों ने लटका दिया. युवक के ही शर्ट को फाड़कर उससे फंदा बनकार लटकाया गया था. इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो फौरन राजेपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिये मोतिहारी भेज दिया.

ALSO READ: Bihar News: मोतिहारी में 3 दोस्तों को काल ने घेरा, स्कूल की बाउंड्री तोड़कर घुसी कार, एक युवक की मौत

घर से ससुराल जाने निकला, पेड़ पर लटकती मिली लाश

मृतक मुजफ्फरपुर के जिले के शिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के करमवारी गांव के रामएकवाल भगत का 27 वर्षीय पुत्र विकास कुमार है. मुजफ्फरपुर के डेराचौक पर विकास हार्डवेयर की दुकान चलाता था. विकास अपने घर से कुछ लोगों के साथ अपने ससुराल मधुबन थाना क्षेत्र के बहुआराभान गांव के लिए निकला था. लेकिन रात तक वह ससुराल नहीं पहुंचा. उसका शव अब बरामद हुआ है. वहीं घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी

बंटवारे को लेकर घर में हुआ था विवाद

इधर घटना के बाद राजेपुर थाने पर पहुंची मृतक की पत्नी खूशबू कुमारी ने बताया कि शुक्रवार को भी बंटवारे को लेकर घर में विवाद हुआ था.जिसके बाद विकास घर से बाइक लेकर ससुराल जाने की बात कहकर निकला.ग्रामीण राजीव कुमार व चचेरे फूफा मुद्रिका प्रसाद उसके साथ थे. शाम 5 से 6 बजे के बीच राजीव कुमार ने बाइक घर पर पहुंचा दिया था. अब शनिवार की सुबह शव मिलने की जानकारी मिली है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version