बिहार में मिली चार आंखों वाली रहस्यमयी मछली, एरोप्लेन जैसे पंख देखकर सभी रह गए दंग

Catfish In Bihar: बिहार के मोतिहारी जिले की अरुणा नदी में एक अजीबोगरीब मछली मिलने से हड़कंप मच गया. चार आंखों और एयरोप्लेन जैसे पंखों वाली यह मछली स्थानीय लोगों के लिए कौतूहल का विषय बनी हुई है.

By Abhinandan Pandey | March 19, 2025 9:36 AM
an image

Catfish In Bihar: बिहार के मोतिहारी जिले में एक अनोखी मछली ने सभी को चौंका दिया है. अरुणा नदी में स्थानीय युवकों द्वारा पकड़ी गई चार आंखों वाली मछली को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. विशेषज्ञों के मुताबिक, यह अमेरिका की अमेजन नदी में पाई जाने वाली सकर माउथ कैटफिश है. जो भारत के जलस्रोतों के लिए बड़ा खतरा बन सकती है.

कैसे मिली यह विचित्र मछली?

भारत-नेपाल सीमा के पास झरौखर थाना क्षेत्र के पीठवा गांव में कुछ स्थानीय युवक मछली पकड़ रहे थे. जब उनके जाल में यह अजीबोगरीब मछली फंस गई. इसके चार आंखें और एरोप्लेन जैसे पंख देखकर सभी दंग रह गए. युवकों ने बताया कि पूर्वी चंपारण जिले की नदियों में हाल के दिनों में कई विचित्र मछलियां मिली हैं.

क्या कह रहे हैं विशेषज्ञ?

जिला मत्स्य पदाधिकारी डॉ. नूतन कुमारी ने बताया कि, यह सकर माउथ कैटफिश है. जो पूरी तरह मांसाहारी होती है. इसे गंगा नदी में छोड़ना खतरनाक साबित हो सकता है. क्योंकि यह अन्य जलीय जीवों का शिकार कर सकती है. इससे नदी का इको-सिस्टम प्रभावित हो सकता है और स्थानीय प्रजातियों के अस्तित्व पर संकट आ सकता है.

पहले भी बिहार में मिल चुकी है यह मछली

यह कोई पहली बार नहीं है जब बिहार में सकर माउथ कैटफिश मिली हो. हाल ही में बगहा और कहलगांव में भी इसी तरह की मछलियां पकड़ने की खबरें आई थीं. यह मछली तेजी से गंगा और अन्य नदियों में फैल रही है, जिससे जलीय जैव विविधता को खतरा बढ़ सकता है.

पढ़िए प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: समर्थकों के लिए मसीहा विरोधियों के लिए आतंक! राजनीति, अपराध और सत्ता के बेताज बादशाह की कहानी 

गंगा के लिए खतरा या संयोग?

चार आंखों वाली यह मछली विदेशी प्रजाति होने के कारण बिहार की नदियों में कैसे पहुंची, यह अभी भी शोध का विषय बना हुआ है. यदि यह मछली बड़ी संख्या में फैलती है, तो यह स्थानीय मछलियों और जल जीवों के लिए घातक साबित हो सकती है. विशेषज्ञों ने इसे गंगा के पारिस्थितिकी तंत्र के लिए खतरा बताया है और इसे तुरंत हटाने की सलाह दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version