Motihari: मोतिहारी. शहर स्थित राजेंद्र नगर भवन मैदान में मई व जून माह में डिजनीलैंड प्रदर्शनी लगाने के लिए खुला डाक के माध्यम से बंदोबस्ती हुई. नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव के देखरेख में खुला डाक बोली गयी. जिसमें 12 डाकवक्ताओं द्वारा भाग लिया गया. खुला डाक में न्यूनतम 31 दिनों के लिए बेतिया के नसीम अहमद ने सर्वाधिक 54 लाख 25 हजार रुपये की बोली लगायी. नगर आयुक्त ने बताया कि डाक की संपूर्ण राशि कार्यालय में जमा कर दिया गया है. यहां बताते चले कि नगर भवन मैदान में डिजनीलैंड के लिए खुला डाक बंदोबस्ती से निगम को कई गुणा अधिक राजस्व मिला है. मैदान की बुकिंग में अबतक सबसे अधिक राजस्व की बंदोबस्ती बतायी जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें