Motihari: मोतिहारी.शहरी क्षेत्र में जल-जमाव का 24 घंटे के भीतर निदान होगा. बरसात को लेकर नगर निगम ने क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) बनाया है. ऐसे में बारिश होने के अगले कुछ घंटों में पानी की निकासी नहीं होती है, तो जल-जमाव की स्थिति में क्विक रिस्पांस टीम त्वरित जल-निकासी का काम करेगा. इसके लिए 40-40 मानव बल क्षमता के अलग-अलग दो क्विक रिस्पांस टीम बनाया गया है. जो निगम के ए व बी जोन के सभी 46 वार्डों में काम करेगा. फिलहाल इस टीम को नाला की सफाई के काम में लगाया गया है. जो नियमित रूप से वार्ड वार छोटे-बड़े नाला की सफाई कर रहा है. इसके अतिरिक्त सभी 46 वार्डों में सफाई कार्य के लिए 16-16 के अनुपात में मानव बल की तैनाती की गयी है. सभी वार्डों में स्थायी व अनुबंध कर्मियों की तैनाती में समानता का ध्यान रखा गया है. इन कर्मियों के जिम्मे कचड़ा संग्रहण के अलावे झाडू लगाने से लेकर नालियों की सफाई तक का जिम्मा है. नालों की शत्-प्रतिशत उड़ाही
संबंधित खबर
और खबरें