Motihari: नगर निगम ने बनाया 80 मानव बल की क्यूआरटी टीम

शहरी क्षेत्र में जल-जमाव का 24 घंटे के भीतर निदान होगा. बरसात को लेकर नगर निगम ने क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) बनाया है.

By SATENDRA PRASAD SAT | June 26, 2025 10:19 PM
an image

Motihari: मोतिहारी.शहरी क्षेत्र में जल-जमाव का 24 घंटे के भीतर निदान होगा. बरसात को लेकर नगर निगम ने क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) बनाया है. ऐसे में बारिश होने के अगले कुछ घंटों में पानी की निकासी नहीं होती है, तो जल-जमाव की स्थिति में क्विक रिस्पांस टीम त्वरित जल-निकासी का काम करेगा. इसके लिए 40-40 मानव बल क्षमता के अलग-अलग दो क्विक रिस्पांस टीम बनाया गया है. जो निगम के ए व बी जोन के सभी 46 वार्डों में काम करेगा. फिलहाल इस टीम को नाला की सफाई के काम में लगाया गया है. जो नियमित रूप से वार्ड वार छोटे-बड़े नाला की सफाई कर रहा है. इसके अतिरिक्त सभी 46 वार्डों में सफाई कार्य के लिए 16-16 के अनुपात में मानव बल की तैनाती की गयी है. सभी वार्डों में स्थायी व अनुबंध कर्मियों की तैनाती में समानता का ध्यान रखा गया है. इन कर्मियों के जिम्मे कचड़ा संग्रहण के अलावे झाडू लगाने से लेकर नालियों की सफाई तक का जिम्मा है. नालों की शत्-प्रतिशत उड़ाही

सौरभ सुमन यादव

नगर आयुक्त, नगर निगम मोतिहारी

निगम के नयी व्यवस्था से वार्डों में सफाई कार्य बेहतर हुयी है. वार्डो में मानव बल की सामान संख्या में तैनाती कर निगम प्रशासन ने सभी वार्डों के प्रति समानता का भाव रखा है. इसके लिए मेयर प्रीति कुमारी व नगर आयुक्त दोनों के कार्य की सराहना करती हूं.

पुराना मैजिक वाहन – 28

सफाई कार्य में ट्रैक्टर – 30

जेसीबी की संख्या – 08

टीपर की संख्या – 03

सेक्शन मशीन – 04

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version