Motihari: सिकरहना. नप प्रशासन द्वारा शनिवार को ढाका में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. ढाका गांधी चौक से पचपकडी रोड ,ढाका गांधी चौक से घोड़ासहन रोड, ढाका गांधी चौक से आजाद चौक होते हुए मोतिहारी रोड,बैरगनियां रोड़, जामा मस्जिद रोड तथा गुदरी बाजार में सड़कों से अतिक्रमण को खाली कराया गया. कार्यपालक पदाधिकारी रोहित कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम एवं नगर परिषद कर्मियों ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया. हालांकि कई दिनों से अतिक्रमण खाली करने को लेकर नप प्रशासन द्वारा माइकिंग की जा रही थी. सभी अतिक्रमण कारियों से अतिक्रमण खाली करने को कहा जा रहा था. नप प्रशासन के कड़े रूख को भांप कर अधिकांश अतिक्रमण कारियों ने सड़कों से अतिक्रमण को खाली कर दिया था. प्रशासन को बहुत कम जगहों पर ही बुलडोजर व जेसीबी मशीन का इस्तेमाल करना पड़ा. कुछेक जगहों पर अभी भी कुछ हठी स्वभाव वाले अतिक्रमणकारी हैं जिनके उपर दूसरे दिन कार्रवाई की जाएगी.इधर इओ श्री कुमार ने बताया कि अतिक्रमण हटाओ अभियान कई दिनों तक चलेगा.कई जगहों से अतिक्रमण को खाली कराया गया हैं. बाकी बचे अतिक्रमण को दूसरे दिन खाली कराया जाएगा.उम्मीद है कि सभी लोगों के प्रयास से ढाका की सड़के साफ सुथरी एवं अतिक्रमण मुक्त हो सकेगी.
संबंधित खबर
और खबरें