Motihari: मोतिहारी. चंपारण के न्यूरो सर्जन डॉ प्रकाश खेतान का लोहा आज पूरी दुनिया मान रही है. वरीय चिकित्सक ने 12 साल की बच्ची के स्पाइन कार्ड से न सिर्फ 14 सेंटीमीटर का सिस्ट निकाला, बल्कि हड्डी को बिना डैमेज किए फिर से जोड़ दिया. करीब 12 घंटे तक चले इस मैराथन ऑपरेशन को ””इंटरनेशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स”” में शामिल किया गया है. इस जटिल और दुर्लभ ऑपरेशन ने न सिर्फ बच्ची को जीवनदान दिया, बल्कि उसे आम बच्चों की तरह हर काम करने में सक्षम बना दिया. इस सफल ऑपरेशन को विश्व कीर्तिमान का दर्जा देते हुए इंटरनेशनल बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया गया है. मोतिहारी शहर के स्टेशन रोड निवासी डॉ. प्रकाश खेतान ने प्रेसवार्ता को संबोधित करते विश्व कीर्तिमान बनने की जानकारी दी. कहा कि मीरजापुर की रहने वाली परी सिंह का आपरेशन 12 सितंबर 2024 को किया था. यह 12 घंटे की मैराथन सर्जरी थी. बताया कि इस तरह की सर्जरी इंस्टीट्यूशनल होती है. कई डॉक्टर्स का पैनल मिलकर इसे पूरा करता है, लेकिन हमने इसे अकेले ही किया. चैलेंजिंग तो बहुत था. मन में डर भी लगता था, लेकिन खुद पर और ऊपर वाले पर भरोसा रखकर सर्जरी की. ऑपरेशन सफल रहा और इसके बेहतर परिणाम भी सामने आया. आज बच्ची पूरी तरह स्वस्थ्य है. वह चल फिर कर रही है, परिजन अब उसे शिक्षा के लिए स्कूल भी भेजने की तैयारी में है.
संबंधित खबर
और खबरें