Motihari: 18 वर्ष की आयू पूरा कर चुके वोटर का नाम प्राथमिकता के साथ जोड़े बीएलओ

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन से जुड़ी तैयारियां तेज हो गई हैं.

By RANJEET THAKUR | June 23, 2025 5:05 PM
an image

मोतिहारी. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन से जुड़ी तैयारियां तेज हो गई हैं. इसी क्रम में सदर प्रखंड बीडीओ डा. सतेंद्र परासर ने बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में तेजी से जोड़े. उन्होंने कहा कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके योग्य युवाओं का नाम शामिल किया जाए, ताकि वे भी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभा सकें. बीडीओ ने बीएलओ को सघन अभियान चलाकर घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन और नामांकन सुनिश्चित करने को कहा है. उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी योग्य नागरिक वोटर लिस्ट से वंचित न रहे. इसके लिए सभी पंचायत सचिव, वार्ड सदस्य एवं जनप्रतिनिधियों से सहयोग लेने की बात भी कही गई है. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सभी संबंधित अधिकारियों को दी गई है. बीडीओ ने कहा कि नये वोटर का नाम जोड़ने में अगर किसी भी प्रकार की शिकायत बीएलओ पर होती है उसकी जांच कर सबंधित बीएलओ पर कारवाई की जाएगी. प्राथमिकता के आधार पर नये वोटरों का नाम जोड़ने का कार्य करना है.

इस प्रकार नये वोटर आवेदन कर जुड़वा सकते है नाम

ऑनलाइन माध्यम से जहां 18 वर्ष की आयू पूरा करने वाले वोटर को राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (NVSP) https://www.nvsp.in पर जाकर आवेदन करना होगा. आफ लाइन भी आवेदन कर सकते है इसके लिए बीएलओ या निर्वाचन कार्यालय से फॉर्म 6 ले सकते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version