Motihari : पताही में नक्सली मिठू राम गिरफ्तार

पताही थाना क्षेत्र के रूपनी गांव से पुलिस ने नक्सली मिठू राम को गिरफ्तार किया है .

By SATENDRA PRASAD SAT | May 18, 2025 9:59 PM
an image

Motihari : पताही. थाना क्षेत्र के रूपनी गांव से पुलिस ने नक्सली मिठू राम को गिरफ्तार किया है . गिरफ्तार नक्सली मिठु से पुलिस पूछ ताछ कर रही है . गिरफ्तार नक्सली मिठू राम पर पताही , मधुबन सहित कई थानों में आधा दर्जन से अधिक नक्सली कांड में आपराधिक इतिहास रहा है . सूत्रों की माने तो गिरफ्तार नक्सली मिठु पर न्यायलय से कुर्की जब्ती का वारंट जारी था. नक्सली मिठू की गिरफ्तारी से पुलिस को कई अहम जानकारी मिल सकती है.

विभिन्न कांडों के सात आरोपी गिरफ्तार

डुमरियाघाट. पुलिस ने क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में छापेमारी कर विभिन्न कांडों के सात आरोपी को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने सरोतर गांव से जितेंद्र सहनी, रामपुकार महतो, मदन सहनी को गिरफ्तार किया है. वही हुसैनी गांव से संजय कुमार, वीरेंद्र कुमार, शुभम कुमार को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें वीरेंद्र कुमार मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मलकौनिया गांव का रहने वाला है. वही शुभम कुमार नेपाल देश स्थित बीरगंज का निवासी है. दोनों हुसैनी स्थित एक टेंट हाउस में मजदूरी का काम करते थे. वही पुलिस ने रामपुर खजुरिया गांव से उमेश गिरी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपियों को मेडिकल कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version