Motihari: चकिया. जिला स्थापना मोतिहारी द्वारा टेक्निकल ज्वाइनिंग हेतु निर्देशित पत्र के आलोक में प्रखंड के सभी नवनियुक्त प्रधान शिक्षकों ने शुक्रवार को विभागीय पोर्टल पर संबंधित दस्तावेज जमा कराए.इन दस्तावेजों में औपबंधिक नियुक्ति पत्र की छायाप्रति, पदस्थापना पत्र की छायाप्रति, योगदान पत्र की मूलप्रति, आधार कार्ड की स्व-अभिप्रमाणित प्रति शामिल हैं.बीआरसी द्वारा सभी नवनियुक्त प्रधान शिक्षकों को शुक्रवार दस बजे दिन तक अपने दस्तावेज जमा कराने का निर्देश दिया गया था.दस्तावेज जमा कराने वाले प्रधान शिक्षकों में एनपीएस बरमदिया इजमाल के आशदेव कुमार, एनपीएस तरनिया से डॉ प्रेमचंद कुमार, एनपीएस चकबारा से नवीन कुमार, जीपीएस घनश्याम पकड़ी से लखिन्द्र भारती, एनपीएस इंदिरानगर देवियाटोला से विकास कुमार सहित अन्य शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें