Motihari:कोटवा में नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों ने ली शपथ

प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को दो नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई.

By SN SATYARTHI | July 24, 2025 6:00 PM
an image

Motihari: कोटवा. प्रखंड कार्यालय परिसर में गुरुवार को दो नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. हाल ही में हुए उपचुनाव में निर्वाचित पोखरा पंचायत के वार्ड संख्या 11 से मंजू देवी तथा अहिरौलिया पंचायत के वार्ड संख्या 2 से शांति देवी को बीडीओ सरीना आजाद ने शपथ दिलाई. दोनों जनप्रतिनिधि उपचुनाव में निर्विरोध निर्वाचित हुई थीं. शपथ ग्रहण समारोह में बीडीओ ने नव निर्वाचित सदस्यों को ईमानदारी से पंचायत क्षेत्र के विकास व जनसेवा में तत्पर रहने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों की भूमिका स्थानीय विकास में अहम होती है. इस अवसर पर शिक्षक सुरेन्द्र कुमार सिंह, मदन महतो सहित प्रखंड कार्यालय के कई कर्मी एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version