Motihari: बीपीएससी से नवचयनित शिक्षक – शिक्षिकाओं ने विद्यालय में किया योगदान

बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से तृतीय चरण के तहत अनुशंसित नवचयनित विद्यालय अध्यापकों ने गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में योगदान किया है.

By SN SATYARTHI | May 15, 2025 4:37 PM
an image

Motihari: चिरैया. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से तृतीय चरण के तहत अनुशंसित नवचयनित विद्यालय अध्यापकों ने गुरुवार को प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में योगदान किया है. इस कड़ी में महादेव साह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चार शिक्षक – शिक्षिकाओं ने विभिन्न विषयों में योगदान किया. इनलोगों को मंगलवार को ही बीआरसी से योगदान एवं पदस्थापना पत्र मिल गया था. इस बारे में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक प्यारे सतीश कुमार सिंह ने बताया कि हमारे विद्यालय के लिए आवंटित पांच विद्यालय अध्यापकों में से चार ने आज योगदान किया है. कक्षा ग्यारहवीं-बारहवीं के लिए एक जबकि नौवीं – दसवीं में तीन शिक्षक – शिक्षिकाओं ने योगदान किया है.जिसमें कक्षा 11- 12 मनोविज्ञान विषय में नंदिता कुमारी, कक्षा 9 -10 अंग्रेजी विषय में प्रीति कुमारी ने, हिंदी विषय में हरि प्रकाश कुमार ने तथा चंद्रिका कुमार ने संगीत विषय में अपना योगदान दिया है. वहीं उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खड़तरी मध्य के प्रभारी एचएम राकेश रंजन ने बताया कि हमारे विद्यालय के लिए आवंटित तीन विद्यालय अध्यापकों में से दो ने ही योगदान किया है. जिसमें कक्षा 6 से 8 में सृष्टि प्रिया ने गणित व विज्ञान विषय में एवं 9 -10 कक्षा के लिए शिवानी त्रिपाठी ने संस्कृत विषय में अपना योगदान दिया है. मौके पर शिक्षक संतोष कुमार, रवि कुमार रवि, दयाशंकर पंडित, आदित्य राज, कामेश्वर प्रसाद सिंह, राजेश्वर प्रसाद, यमुनाकांत मिश्रा, भारती कुमारी, तरन्नुम बेगम, नीलेश कुमार, खालिद हसमुल्लाह शहबाज आलम एवं लिपिक विनोद कुमार आदि मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version