Motihari: मोतिहारी. जिले के विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की उपस्थिति अब टैंप से बनेगा. विभाग द्वारा इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. इसके लिए सभी विद्यालयों को टैब उपलब्ध कराया जाएगा. जिले के प्रारंभिक विद्यालयों केा दो-दो तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों को छात्रों की संख्या के अधार पर प्रति विद्यालय दो से तीन टैब उपलब्ध कराए जाएगे.डीपीओ एसएसए प्रह्लाद प्रसाद गुप्ता ने बताया कि कार्यालय को टैब उपलब्ध होने के साथ हीं विद्यालयों को इसे उपलब्ध करा दिया जाएगा.टैंब पर उपस्थिति दर्ज करने से फर्जी उपस्थिति नहीं बन पाएगी.ई-शिक्षा कोष पर शिक्षकों के द्वारा दिए गए आकडे व पंजी में दर्ज आकडे में अंतर पाया जाता है इससे निजात मिलेगा.बताया कि जिले के 3316 विद्यालयों के बच्चों की उपस्थिति टैब से बनेगी.जिसमें प्राथमिक विद्यालय की संख्या 1679 है जबकि जीएमएस व यूएमएस विद्यालयों की संख्या 1328 व यूएचएस व उच्च माध्यमिक विद्यालयों की संख्या 434 है.टैब प्राप्त होने पर प्रधानाध्याकपों को आवश्यक कार्य करने होगे.इसके लिए शिक्षा विभाग के सचिव दिनेश कुमार ने डीइओ को आवश्यक निर्देश दिए है.सचिव ने कहा है कि प्रत्येक सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालय को दो-दो तथा माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय को छात्रों की संख्या के अधार पर दो अथवा तीन टैबलेटलेट दिए जाएगे.टैब के उपयोगकर्ता को ई शिक्षाकोष पर टैबलेट का आइएमईआई नंबर,सिरियल नंबर ,लगाए गए सिम का नंबर ,उपयोगकर्ता का नाम व पदनाम अपलोड किया जाना है.एक टैब का उपयोग विद्यालय के प्रधानाध्यापक या प्रभारी प्रधानाध्यापक जबकि शेष का उपयोग प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय के अन्य शिक्षक या शिक्षिका को नामित किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें