गर्मी से नहीं अब मिलेगी राहत,40 डिग्री पहुंचा तापमान

गर्मी से फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है.अगले तीन दिनों तक गर्मी लोगों को खूब सतायेगी.

By RANJEET THAKUR | June 8, 2025 10:00 PM
feature

मधुबन . गर्मी से फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है.अगले तीन दिनों तक गर्मी लोगों को खूब सतायेगी.रविवार को पारा 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया.वही न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक रिकार्ड किया गया.प्रचंड गर्मी से लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है.सुबह से लेकर शाम तक सूरज की तिरछी किरण आग उगलती रही. तीन दिनों तक हीटवेव से नहीं मिलेगी राहत: रविवार को प्रचंड गर्मी के बाद मौसम विज्ञान केंद्र पटना से जारी एलर्ट के अनुसार सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस, मंगलवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस व बुधवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है. धान के बिछड़ा बचाना हो रहा मुश्किल:भीषण गर्मी के बीच खेत में धान की रोपनी के लिये लगाये धान के बिचड़े को बचाना मुश्किल हो रहा है.किसान सुबह बिचड़े की देखभाल के साथ पानी देकर बचाने की कवायद कर रहे हैं.बीएओ प्रभात ने बताया कि इस मौसम में बिचड़े की देखभाल की विशेष जरूरत है.जिन किसानों ने बिचड़े गिरा दिया है.उसकी नियमित सिंचाई करे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version