Motihari: पेट्रॉल का 330 रुपये मांगने पर नोजल मैन का सिर फोड़ा

पेट्रोल भरने के बाद 330 रुपए मांगने पर असामाजिक तत्वों ने लोहे के रिंच से हमला कर दिया.

By SN SATYARTHI | June 5, 2025 7:16 PM
an image

Motihari: केसरिया. चकिया केसरिया मार्ग के राजपुर स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर नोजल मैन से मारपीट का मामला सामने आया है. पेट्रोल भरने के बाद 330 रुपए मांगने पर असामाजिक तत्वों ने लोहे के रिंच से हमला कर दिया. सिर पर वार से नोजल मैन सुभाष गंभीर रूप से घायल हो गया. खून बहने लगा. उसे तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया.घटना पेट्रोल पंप के केबिन में हुई. हमलावरों ने केबिन में घुसकर सुभाष की बेरहमी से पिटाई की. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.घायल सुभाष ने बताया कि कुछ लोग पेट्रोल लेने आए थे. 330 रुपए का पेट्रोल भरवाने के बाद जब उसने पैसे मांगे, तो वे लोग गाली-गलौज करने लगे. विरोध करने पर मारपीट शुरू कर दी. सुभाष शिकायत करने ऑफिस में गया, तभी आरोपी वहां घुस आए और लोहे के रिंच से हमला कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही पेट्रोल पंप के मालिक अरिंजय शर्मा मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायल नोजल मैन से जानकारी ली और स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version