Motihari: मजबूत लोकतंत्र के लिए प्रेक्षागृह में अधिकारियों ने किया योगाभ्यास

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्य आयुष समिति एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से शहर के महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में योगाभ्यास का आयोजन किया गया.

By INTEJARUL HAQ | June 21, 2025 5:42 PM
an image

Motihari: मोतिहारी. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर राज्य आयुष समिति एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से शहर के महात्मा गांधी प्रेक्षा गृह में योगाभ्यास का आयोजन किया गया और मजबूत लोकतंत्र के लिए इसे जरूरी करार दिया गया. डीएम सौरभ जोरवाल व एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि लोकतंत्र तभी मजबूत होगा जब देश का हर व्यक्ति मानसिक व शारीरिक रूप से सेहतमंद होगा. सेहतमंद होने के लिए नियमित योग जरूरी है. योगाभ्यास में नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव,अपर समाहर्ता मुकेश कुमार सिंहा, उप विकास आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार, एडीएम शैलेन्द्र भारती, जिला भू अर्जन पदाधिकारी गणेश कुमार, सिविल सर्जन डॉ.आर बी श्रीवास्तव, वरीय कोषागार पदाधिकारी विजय कुमार, सहायक कोषागार पदाधिकारी शीतीश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सरफराज अहमद, एसडीओ श्वेता भारती, जनसंपर्क पदाधिकारी ज्ञानेश्वर प्रकाश, डॉ.जे पी सिंह, डीपीएम जीविका के अलावा अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी,शहर के प्रबुद्ध व स्कूली छात्र मौजूद थे. प्रसिद्ध योग प्रशिक्षक मालविका ने योगाभ्यास कराया और योग से होने वाले फायदे की जानकारी दी. मतदाताओं को जागरूक होने का आह्वान कार्यक्रम में योगाभ्यास में भाग लेने वाले सभी बच्चों एवं प्रबुद्ध जन से लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने का आह्वान किया गया. डीएम ने कहा कि वैसे सभी लोग जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है. मताधिकार देश के आम नागरिकों को प्रदत्त सभी अधिकारों में सर्वाधिक शक्तिशाली और महत्वपूर्ण माना गया है. कहा कि मतदाता बनने के लिए निर्वाचन आयोग के प्रपत्र 6 में सभी प्रविष्टियों को भरकर ऑनलाइन माध्यम से या ऑफलाइन माध्यम से जिला निर्वाचन कार्यालय अथवा अपने मतदान केंद्र पदाधिकारी को उपलब्ध करा दें. आवेदन पत्र उपलब्ध होने के 15 दिन के अंदर मतदाता सूची में नाम जोड़ दिया जाएगा. इस दौरान डीएम ने मतदाता शपथ भी दिलायी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version