Motihari: कैंपस में पहुंचते हीं पूर्ववर्ती छात्राओं की पुरानी यादें हो गयीं ताजा

शहर के डाॅ श्री कृष्ण सिंह महिला कॉलेज में सोमवार को पूर्ववर्ती छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन कॉलेज के सभागार में किया गया .

By SATENDRA PRASAD SAT | April 28, 2025 9:39 PM
feature

Motihari: मोतिहारी. शहर के डाॅ श्री कृष्ण सिंह महिला कॉलेज में सोमवार को पूर्ववर्ती छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन कॉलेज के सभागार में किया गया .कार्यक्रम का उद्धाटन प्राचार्य प्रो. पंकज कुमार, ,डॉ आकृति रानी , डॉ. अर्पणा द्वारा किया गया दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया .अपने संबोधन में प्राचार्य ने कहा कि कॉलेज में पूर्ववर्ती छात्राओं के आने से कैंपस गुलजार हो गया है.यह कार्यक्रम कॉलेज के लिए प्रेरणा का कार्य करेगा. पूर्ववर्ती छात्राओं का सम्मान स्वागत गान से किया गया . उन्हें मेडल देखकर उनके उन दोनों को याद करने की कोशिश की गई जब वह यहां की छात्रा थी. पूर्ववर्ती छात्राओं ने अपने महाविद्यालय को देखकर हर्ष व्यक्त किया उन्होंने बताया कि जब वह पढ़ती थी तो वह किस रूम में उनकी वर्ग चलते थे. कौन-कौन से शिक्षक उनके समय थे . कॉलेज में आकर सभी प्रसन्न थी. अपने कॉलेज व छात्र जीवन के दिनों को याद करके सब ने यह कहा कि गृहस्थी के जंजाल से जब हम निकल कर इस महाविद्यालय में आए तो हम फिर से फिर से छोटी बच्ची हो गए पूर्ववर्ती छात्राओं ने कहा कि कॉलेज प्रशासन ने उन्हें अपने कॉलेज की सहेलियों से मिलने का अवसर दिया है. कैंपस में पहुचने पर पूर्ववर्ती छात्राएं अपने सहेलियों से गले मिली व एक दूसरे के जीवन के बारे में जाना.इस कार्यक्रम के आयाेजन के लिए छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन को धन्यवाद दिया. मंच संचालन डॉ अपर्णा तथा डॉ विपिन दुबे ने किया । मौके पर महाविद्यालय शिक्षिकाओं में डॉ किरण कुमारी , डॉ कल्पना सिंह . डॉ नीतू , डॉ मोहम्मद इरशाद आलम ,डा कुमारी रोशनी विश्वकर्मा , डॉ प्रीति राज, डॉ सोनी कुमारी , डॉ नीतू कुमारी ,डॉ अल्फिया ,डॉ मनोरमा कुमारी तथा शिक्षकेत्तर कर्मचारियों में लवली सिंह , भास्कर गुप्त , ज्ञान प्रकाश , प्रकाश कुमार पांडेय ,अभय कुमार मिश्रा , अमन कुमार, हरिकिशोर , विकास कुमार इत्यादि मौजूद थे .

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version