डाक जीवन बीमा में ‘एक दिन एक करोड़’ लक्ष्य को ले डाक अधीक्षक ने की समीक्षा बैठक

स्थानीय उपडाकघर के सभागार में उपडाकघर अंतर्गत सभी शाखा डाकघरों व उपडाकघर के कर्मियों के साथ एक बैठक हुई

By RANJEET THAKUR | June 9, 2025 10:17 PM
feature

रक्सौल : स्थानीय उपडाकघर के सभागार में उपडाकघर अंतर्गत सभी शाखा डाकघरों व उपडाकघर के कर्मियों के साथ एक बैठक चंपारण प्रमंडल के डाक अधीक्षक डॉ. आशुतोष आदित्य की अध्यक्षता में संपन्न हुयी. बैठक में मुख्य उद्देश्य डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बीमा के एक दिन एक करोड़ प्रीमियम अर्जन लक्ष्य की तैयारी की समीक्षा करना था. कार्यक्रम की शुरुआत उपडाकघर परिसर में लगे पौधों के निरीक्षण से हुई, जिसके पश्चात अधीक्षक ने बीमा लक्ष्य प्राप्ति हेतु कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान अधीक्षक डा. आदित्य ने कहा कि यह अभियान भारतीय डाक विभाग द्वारा चलाए जा रहे पीएलआई (डाक जीवन बीमा) व आरपीएलआई (ग्रामीण डाक जीवन बीमा) के अंतर्गत एक विशेष ड्राइव है, जिसमें चंपारण प्रमंडल को 18 जून को एक ही दिन में एक करोड़ रुपये प्रीमियम अर्जित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने ने कहा कि इस लक्ष्य को विभाजित करते हुए उपडाक मंडलों को 30 लाख, डीओ (पीएलआई) को 25 लाख, एसपीएम को 1 लाख, प्रत्येक पोस्टमास्टर को 50 हजार, बीपीएम को 50 हजार, एमटीएस को 35 हजार तथा एबीपीएम को 25 हजार रुपये का टारगेट सौंपा गया है. इस लक्ष्य को हरहाल में हासिल किया जाना चाहिए, ताकि डाक विभाग की योजनाओं की पहुंच आमजन तक सुनिश्चित हो सके. उन्होंने कहा कि पीएलआई योजना केवल सरकारी कर्मचारियों एवं स्नातक अभ्यर्थियों के लिए है, जबकि ग्रामीण डाक जीवन बीमा किसी भी साक्षर भारतीय नागरिक के लिए उपलब्ध है. वही उत्तरी डाक निरीक्षक कमलेश प्रसाद ने बताया कि अधीक्षक डॉ. आशुतोष आदित्य द्वारा सोमवार को सुगौली, रामगढ़वा, लौकरिया, रक्सौल एवं आदापुर के डाकघरों का भ्रमण कर वहां कार्यरत समस्त डाक कर्मियों व ग्रामीण डाक सेवकों के साथ संवाद किया गया एवं उन्हें भी अभियान के प्रति प्रेरित किया गया. उन्होंने कहा कि इस महाभियान की सफलता कर्मियों की सामूहिक भागीदारी से ही संभव है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version