Motihari: मोतिहारी.छतौनी में बड़ी घटना को अंजाम देने निकले छह में एक अपराधी को पुलिस ने हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया, जबकि पांच अपराधी अंधेरे का लाभ उठा भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अपराधी मोहन कुमार मुफस्सिल भटहां का रहने वाला है. उसके पास से चोरी की एक बाइक, एक देसी पिस्टल व तीन कारतूस बरामद हुआ है. पूछताछ में उसने फरार बदमाशों का नाम पुलिस को बताया है. उसने पुलिस को यह भी बताया है कि फरार सभी बदमाशों के पास भी हथियार व कारतूस था. थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार ने बताया कि फरार बदमाशों की पहचान भटहां के नीतीश कुमार, विशाल कुमार, सचिन सहनी, टुन्ना सहनी व बंगाली कॉलोनी के रहने वाले संजू साह के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार रात करीब 12 बजे पुलिस टीम गश्ती पर निकली थी. इस दौरान अमर छतौनी की ओर से आने वाली गली से तीन बाइक पर सवार छह संदिग्ध निकले. पुलिस को देख सभी बदमाश बाइक घुमा कर भागने लगे. शंका होने पर पुलिस ने उनकी घेराबंदी की, लेकिन दो बाइक सवार पांच बदमाश भागने में सफल रहे. वहीं बदमाश मोहन चोरी की बाइक व हथियार के साथ पकड़ा गया. उसने पूछताछ में स्वीकार किया है कि छतौनी बस स्टैंड में उतरने वाले यात्रियों से लूटपाट की योजना थी. उसके पास से बरामद बाइक पिछले दिनों शिकारगंज थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी. गिरफ्तार मोहन सहित फरार बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. प्राथमिकी दर्ज कर बदमाश मोहन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी में थानाध्यक्ष अमरजीत कुमार, दारोगा रजनीश कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व जवान शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें