Motihari: मोतिहारी. ग्रामीण क्षेत्रों में भी सस्ती व गुणवत्तापूर्ण दवाएं मिलेंगी. पीएम जन औषधि योजना के तहत जिले के प्राथमिक कृषि साख समिति ( पैक्स ) में जन औषधि बिक्री केंद्र खुलेगा. इस योजना से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ व सस्ती होंगी. पहले चरण में जिले के एक पैक्स तुरकौलिया के सपही पैक्स का चयन किया गया है. वही अन्य ग्यारह पैक्स में विभाग को आवेदन किया है, इनमें कई को दवा का लाइसेंस मिल गया है. वही एक बोकाने कला पैक्स में ड्रग लाइसेंस की प्रक्रिया चल रही है. विभाग की शर्त यह है कि जिस पंचायत में पैक्स जन औषधि केंद्र खोला जाएगा, वहां बी फार्मा या डी फार्मा की डिग्री प्राप्त व्यक्ति होना चाहिए. पैक्स अध्यक्ष उस योग्य व्यक्ति को केंद्र के संचालन में जोड़कर ड्रग लाइसेंस लेंगे. इससे न सिर्फ सस्ती दवाएं मिलेंगी, बल्कि फार्मेसी डिग्रीधारकों को रोजगार भी मिलेगा.
संबंधित खबर
और खबरें