Motihari: बंजरिया. थाना क्षेत्र के एनएच 28 ए पर खंडवा पुल के समीप अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक व्यक्ति का घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटना रविवार देर संध्या की है. सूचना मिलते ही बंजरिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर छानबीन करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार अज्ञात वाहन चालक के चपेट में आने से उक्त व्यक्ति का घटनास्थल पर ही मौत हो थी. रविवार देर संध्या में गश्ती पर निकली बंजरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया. जहां शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शिनाख्त के लिए रखा गया है. खबर प्रेषण तक शव का पहचान नहीं हो पाया था. थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शिनाख्त के लिए रखा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें