Motihari: नेपाल में बाघ के हमले में एक व्यक्ति की मौत, जंगल में मिला क्षत-विक्षत शव

नेपाल के सीमावर्ती बारा जिला में मंगलवार को बकरी चराने गए एक व्यक्ति का शव बुधवार सुबह बाघ के हमले में क्षत-विक्षत हालत में बरामद किया गया.

By AJIT KUMAR SINGH | June 18, 2025 6:01 PM
an image

Motihari: रक्सौल. नेपाल के सीमावर्ती बारा जिला में मंगलवार को बकरी चराने गए एक व्यक्ति का शव बुधवार सुबह बाघ के हमले में क्षत-विक्षत हालत में बरामद किया गया. यह घटना जितपुर सिमरा उपमहानगरपालिका वार्ड संख्या 21 के अमलेखगंज क्षेत्र की है. मृतक की पहचान मकवानपुर जिला स्थित मनहरी गांवपालिका निवासी और वर्तमान में अमलेखगंज में रह रहे 55 वर्षीय चन्द्र बहादुर भुलन के रूप में हुई है. मृतक अमलेखगंज निवासी वीर बहादुर थिङ के यहां बकरी चराने का काम करते थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, भुलन मंगलवार को बकरियां चराने के लिए जंगल की ओर गए थे, लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटे. जब परिवार और स्थानीय लोगों को चिंता हुई तो उन्होंने खोजबीन शुरू की. खोज अभियान में इलाका पुलिस कार्यालय अमलेखगंज के वरिष्ठ निरीक्षक धन प्रसाद श्रेष्ठ के नेतृत्व में एक पुलिस दल, वार्ड अध्यक्ष सुबास श्रेष्ठ और स्थानीय ग्रामीण शामिल थे. बुधवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे दक्षिणकाली सामुदायिक वन के एक नाले में उनका शव बाघ द्वारा खाए गए अवस्था में बरामद हुआ. बारा पुलिस ने बताया कि मृतक द्वारा चराई के लिए ले जाई गई सभी 27 बकरियां जीवित अवस्था में मिली हैं. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोगों ने वन्यजन्तुओं की सुरक्षा के लिए प्रशासन से तत्काल कदम उठाने की मांग की है. यहां बता दे कि भारत की सीमा से सटे नेपाल के इलाके में जंगली जानवरों के हमले में मौत की खबरें लगातार आती रहती है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version