पिकअप गाड़ी के बिजली तार के संपर्क में आने से ऑकेस्ट्रा संचालक की मौत, तीन घायल

पिकअप गाड़ी साइड लेने के दौरान सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे एवं बिजली के तार से टकरा गयी.

By RANJEET THAKUR | May 25, 2025 11:09 PM
feature

सिकरहना. ढाका थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरहनवा पचपकडी रोड में सराठा गमहरिया गांव के समीप रविवार को आर्केस्ट्रा की पिकअप गाड़ी साइड लेने के दौरान सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे एवं बिजली के तार से टकरा गयी. इस दौरान करेंट प्रवाहित बिजली तार के संपर्क में आने से पिकअप पर सवार आर्केस्ट्रा संचालक की झुलस कर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी, जबकि तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए .मृतक की पहचान मधुबन थाना क्षेत्र के माड़ीपुर टलवा गडहिया निवासी रामविनय भगत के रूप में हुई है. घायल मधुबन थाना क्षेत्र के सांवगिया निवासी सुरेन्द्र कुमार, उत्तीम कुमार एवं अनिल कुमार को इलाज के लिए ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी रेफर कर दिया गया. सूचना पर पुलिस ने मृतक के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया. मिली जानकारी के मुताबिक आरबी म्युजिकल ग्रुप शनिवार की रात मधुबन से यमुआ गांव आयी बरात में मनोरंजन प्रोग्राम देने के लिए आयी थी. कार्यक्रम समाप्ति के बाद आर्केस्ट्रा टीम रविवार की सुबह यमुआ गांव से मधुबन के लिए वापस लौट रही थी कि पचपकड़ी रोड में सराठा गमहरिया गांव के समीप साइड देने के दौरान पिकअप सड़क किनारे से नीचे ढुल गई तथा बिजली के पोल व तार से जा टकरायी, जिसके कारण उक्त घटना घटी. ढाका थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया हैं. मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version