Motihari : रक्सौल . संस्था समर्पण के द्वारा शनिवार को शहर के कोइरीया टोला नहर चौक पर भंडारा का आयोजन किया गया. संस्था के सेवकों के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों लोगों को भंडारा का प्रसाद ग्रहण कराया गया. आयोजन समिति के सदस्यों का कहना था कि संस्था के द्वारा अगस्त माह से इसकी शुरूआत की गयी और प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में नहर चौक पर भंडारा कराया जाएगा और जरूरतमंद लोगों को एक समय का अच्छा भोजन उपलब्ध कराने का प्रयास होगा. मौके पर बिनोद गुप्ता, शंभू प्रसाद चौरसिया, पवन किशोर कुशवाहा, राजू कुमार गुप्ता, संजय गुप्ता, विजय कुमार सहित अन्य के द्वारा भंडारा के आयोजन में सकारात्मक सहयोग किया गया. शंभू प्रसाद चौरसिया ने बताया कि यह कार्यक्रम लगातार प्रत्येक माह के पहले सप्ताह में आयोजित होगा.
संबंधित खबर
और खबरें