Motihari: प्रखंडस्तरीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

सेमरा स्थित श्री महावीर विष्णु उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में सोमवार को मशाल 2025 अंतर्गत दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

By RAJNIKHIL BANJRIYA | July 28, 2025 5:00 PM
an image

Motihari: बंजरिया. सेमरा स्थित श्री महावीर विष्णु उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में सोमवार को मशाल 2025 अंतर्गत दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रथम दिन के प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख जफीर आजाद, बीपीआरओ सह प्रभारी बीईओ तुलसी कुमारी, बंजरिया थानाध्यक्ष रमेश कुमार महतो व सेमरा मुखिया अनिल कुमार सहित अन्य ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया. प्रमुख श्री आजाद ने कहा कि बच्चों को जिस क्षेत्र में जाना है उसमें पूरी क्षमता से मेहनत करनी चाहिए. खेल का क्षेत्र भी व्यक्ति को काफी बुलंदी तक पहुंचा सकता है. प्रतियोगिता के प्रथम दिन अंडर 14 के 600 मीटर बालिका दौड़ में मध्य विद्यालय सिंघिया हीवन के शालू कुमारी, जबकि बालक वर्ग में मध्य विद्यालय चैलाहां के अबू तालिब ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. वहीं 60 मीटर दौड़ बालक वर्ग में मध्य विद्यालय सिसवा उर्दू के रहमतुल्लाह आलम और बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय गोबरी की इशरत जहां ने प्रथम स्थान प्राप्त की. लंबी कूद बालिका वर्ग में मध्य विद्यालय भेला छपरा की छात्रा उज्ज्वला कुमारी एवं बालक वर्ग में मध्य विद्यालय सिंघिया सागर के विशाल कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. कबड्डी बालक वर्ग में सीआरसी झखिया और बालिका वर्ग में सीआरसी जटवा की टीम विजय प्राप्त की. जबकि साइकिल रेस बालिका वर्ग में यूएम एस जटवा की खुशबू और बालक वर्ग में अरबाज आलम का जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ. बाल थ्रो में यूएमएस चैलाहां के तेजा कुमार और बालिका वर्ग में यूएमएस सिंघिया हिबन की छात्रा सुधा कुमारी ने परचम लहराया. सफल छात्र – छात्राओं को मेडल, ट्रॉफी व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौक पर शब्बीर आलम, बुलेट सिंह, पूर्व प्रखंड साधन सेवी प्रमोद कुमार, शिक्षक एजाजुल हक, शिक्षक प्रकाश मणि, मुरारी प्रसाद, अनिल कुमार पांडेय, संजय बैठा, विनय ठाकुर, हमीदा खातून सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version