Motihari: महायज्ञ के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

प्रखंड क्षेत्र के खिजिरपुरा पोखरा चौक पर आयोजित शिव-पार्वती प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के दौरान रविवार की संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By AMRITESH KUMAR | May 12, 2025 4:48 PM
feature

Motihari: केसरिया. प्रखंड क्षेत्र के खिजिरपुरा पोखरा चौक पर आयोजित शिव-पार्वती प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ के दौरान रविवार की संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विविध कला विकास समिति नया गांव के कलाकारों ने प्रस्तुति दी.कार्यक्रम का उद्घाटन राजद के राज्य परिषद सदस्य अवधेश यादव, पंसस हरिकिशोर प्रसाद, सरपंच विनोद गुप्ता, पूर्व मुखिया हरेंद्र साह आदि आगत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया. समिति के अध्यक्ष आलम महम्मद के निर्देशन में धर्मनाथ कुमार, नरेश कुमार, सोमेश्वर प्रसाद, शंकर पासवान सहित अन्य कलाकारों ने एकांकी, भावनृत्य आदि की प्रस्तुति दी. भोजपुरी गायक विनोद बेदर्दी ने भी मंच पर अपनी मौजूदगी दर्ज करा कर समा बांध दिया. कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव रंजन कुमार ने किया. मौके पर गौरी धर्मशाला के व्यवस्थापक राघवलाल प्रसाद, संतोष कुमार, कृष्णा प्रसाद, सहित अन्य मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version