Motihari: दीर्घ सेवा पदक एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन

त्रिभुवन विश्वविद्यालय दिवस के अवसर पर वीरगंज (नेपाल) स्थित ठाकुर राम बहुमुखी कैंपस के प्राध्यापक संघ इकाई समिति द्वारा कैंपस के सभाकक्ष में बीते रविवार को दीर्घ सेवा पदक एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By AJIT KUMAR SINGH | July 21, 2025 4:05 PM
an image

Motihari: रक्सौल. त्रिभुवन विश्वविद्यालय दिवस के अवसर पर वीरगंज (नेपाल) स्थित ठाकुर राम बहुमुखी कैंपस के प्राध्यापक संघ इकाई समिति द्वारा कैंपस के सभाकक्ष में बीते रविवार को दीर्घ सेवा पदक एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष डॉ. प्रमोद कुमार कुशवाहा ने की. प्रमुख अतिथि के रूप में त्रिभुवन विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. (प्रो.) घनश्याम भट्टराई उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक संघ के सचिव प्रो. पंत कुमार साह ने और अतिथियों का स्वागत लक्ष्मी कर्ण ने किया. कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि द्वारा भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर पद पर पदोन्नत हुए डॉ. (प्रो.) स्वयंभू शलभ को सम्मानित किए जाने के साथ साथ 25 वर्ष सेवावधि पूरा करने वाले शिक्षकों को दीर्घ सेवा पदक और प्रोन्नति तथा नियुक्ति पाने वाले अन्य प्राध्यापकों को भी सम्मानित किया गया. डॉ. शलभ ठाकुर राम बहुमुखी कैंपस के भौतिक विज्ञान विभाग में इस सर्वोच्च अकादमिक रैंक को हासिल करने वाले पहले व्यक्ति हैं. इससे पूर्व त्रिभुवन विश्वविद्यालय, काठमांडू एवं ठाकुर राम बहुमुखी कैम्पस प्राध्यापक संघ, इकाई समिति द्वारा डॉ. शलभ को दीर्घ सेवा पदक से सम्मानित किया जा चुका है. कार्यक्रम में केंद्रीय प्राध्यापक संघ के सदस्य, निमित्त कैंपस प्रमुख, पूर्व कैंपस प्रमुख, सहायक कैंपस प्रमुख, विभागीय प्रमुख, प्राध्यापक संघ के समस्त सदस्यगण, वरीय प्राध्यापकगण, कर्मचारी एवं छात्र प्रतिनिधि शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version