Motihari: शराब तस्करों के साथ जमीन कारोबारियों पर भी कसी जायेगी नकेल

जिले में शराब तस्करों के साथ-साथ जमीन कारोबारियों पर भी नकेल कसी जायेगी. सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने इलाके के जमीन कारोबारियों की सूची बनायें.

By SATENDRA PRASAD SAT | May 6, 2025 9:26 PM
feature

Motihari: मोतिहारी. जिले में शराब तस्करों के साथ-साथ जमीन कारोबारियों पर भी नकेल कसी जायेगी. सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने इलाके के जमीन कारोबारियों की सूची बनाये. उनपर कठोर कानूनी कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दें. उक्त बाते एसपी स्वर्ण प्रभात ने मंगलवार को मासिक अपराध गोष्ठी में कही. क. हा कि जिला को अपराध मुक्त बनाना है. किसी तरह अवैध काम करने वालों पर पैनी नजर रखें. सूचना तत्र मजबूत कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करें. बताया कि बीते माह शराब तस्कर सहित 1127 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 2169 लोगों को विभिन्न मामलों में पकड़ सलाखों के अंदर किया गया है. अप्रैल में पुलिस को बड़ी उपलब्धि भी मिली है. पलनवा में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन, बंजरिया में लूट की घटना का उद्भेदन, पकड़ीदयाल में बच्चा चोर गिरोह का उद्भेदन, मादक पदार्थ की बरामदगी व तस्करों की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी उपलब्धि रही. उन्होंने लम्बित कांडों के निष्पादन में और तेजी लाने का निर्देश दिया. कहा कि सभी अनुसंधानकर्ता दस से कम कांड का निष्पादन करें. इससे कम निष्पादन पर उनके वेतन पर रोक लगायी जायेगी. बैठक में सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version