Motihari: मोतिहारी.सदर अस्पताल में हड्डी रोगियों के उपचार के लिए अर्थो ऑपरेशन थिएटर (ओटी) बनेगा. जिसमें हड्डी से जुड़े ऑपरेशन भी होंगे. इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति ने सदर अस्पताल को सी आर्म मशीन उपलब्ध कराया है. यह एक तरह का मोबाइल एक्स रे मशीन है. जिससे मरीजों का असानी से एक्स रे किया जा सकेगा. सदर अस्पताल के नये उपाधीक्षक डॉ एसएन सत्यार्थी बताया कि जल्द ही अर्थो ओटी शुरू की जायेगी. इसके लिए जगह चिन्हित किया गया है. कहा कि अर्थो ओटी के शुरू होने से हड्डी रोगियों को उपचार में राहत मिलेगा. डीएस ने कार्यभार संभालने के साथ ही अस्पताल की चिकित्सीय व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में लग गये है. उनका मुख्य फोकस ओपीडी चिकित्सा सेवाओं पर है. डीएस ने कहा कि सदर अस्पताल के चिकित्सीय व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने का हर संभव प्रयास करूंगा. कहा कि सदर अस्पताल ओपीडी में चिकित्सकों की संख्या बढ़ायी जायेगी. सभी संभाग के ओपीडी में दो-दो चिकित्सक तैनात किये जायेंगे. ताकि ओपीडी में मरीजों को उपचार में सहुलियत हो सके. कहा कि भव्या रैकिंग में जिले के रैंकिंग को भी बेहतर बनाने का प्रयास होगा.
संबंधित खबर
और खबरें