Motihari: मोतिहारी.ई-सेल, मोतिहारी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग द्वारा श्री नारायण सिंह कॉलेज में आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को स्टार्टअप, उद्यमिता और बिहार स्टार्टअप नीति 2022 की जानकारी देना था. कार्यक्रम की शुरुआत ई-सेल फैकल्टी इंचार्ज चंद्रशेखर सिंह चंदेल द्वारा स्टार्टअप और उद्यमिता की मूलभूत जानकारी से हुई. उन्होंने छात्रों को बताया की किस प्राकर से स्टार्टअप और नवाचार से ही आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा और बिहार सरकार की यह पहल युवाओं को किस तरह सशक्त बना रही है. डिस्ट्रिक्ट स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर नवीन कुमार ने बिहार स्टार्टअप नीति 2022 की विस्तृत जानकारी साझा की. मोतिहारी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्राचार्य प्रो. नवनीत कुमार ने श्री नारायण सिंह कॉलेज को इस आयोजन के लिए बधाई दी और बताया की इस तरह के कार्यक्रम छात्रों में आत्मनिर्भरता, नवाचार और रचनात्मक सोच की भावना जगाने का कार्य करते है. वहीं श्री नारायण सिंह कॉलेज के प्राचार्य ने इस प्रकार के कार्यक्रमों को भविष्य में पुनः आयोजित करने की इच्छा व्यक्त की .
संबंधित खबर
और खबरें