Motihari: मॉनसून पूर्व हुई बारिश से पचपकड़ी की स्थिति नारकीय

मॉनसून पूर्व रविवार को हुई बारिश ने अनुमंडल के प्रमुख व्यवसायिक केन्द्र पचपकड़ी की स्थिति नारकीय बना दी हैं.

By SN SATYARTHI | May 18, 2025 5:05 PM
an image

Motihari: सिकरहना. मॉनसून पूर्व रविवार को हुई बारिश ने अनुमंडल के प्रमुख व्यवसायिक केन्द्र पचपकड़ी की स्थिति नारकीय बना दी हैं.बारिश की पानी से ढाका बेलवा घाट एसएच रोड में पचपकडी अंबेडकर चौक के समीप जलजमाव के कारण लोगों का यातायात दुष्कर हो गया हैं. सड़कों पर जमें गंदे पानी की निकासी नहीं होने से मेन रोड पर गड्ढा बन गया हैं. जिसमें बरसात का पानी भर गया हैं. इलाके का प्रमुख व्यवसायिक केन्द्र होने के कारण पचपकडी में लोगों का आना जाना लगा रहता हैं वही इस रोड के माध्यम से शिवहर एवं पूर्वी चंपारण जिले का सड़क संपर्क पचपकड़ी व ढाका के रास्ते जुड़ा हुआ हैं.ऐसे में इस रोड पर आवागमन का लोड भी ज्यादा रहता हैं. रोड़ पर कीचड़ व पिसलन युक्त जल भराव से लोगों को यातायात में काफी दिक्कत हो रही हैं वही कई बाइक सवार दुर्घटना ग्रस्त हो कर पानी में गिर रहे हैं. ऐसी स्थिति के बावजूद किसी तरह लोग गंदे पानी के बीच से ही आ जा रहे हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक जल निकासी के लिए सड़क की मरम्मती, नाला निर्माण एवं पूर्व में कुछ दूरी तक बने नालों की उड़ाही को जरूरी बताया हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां मोतिहारी न्यूज़ (Motihari News) , मोतिहारी हिंदी समाचार (Motihari News in Hindi), ताज़ा मोतिहारी समाचार (Latest Motihari Samachar), मोतिहारी पॉलिटिक्स न्यूज़ (Motihari Politics News), मोतिहारी एजुकेशन न्यूज़ (Motihari Education News), मोतिहारी मौसम न्यूज़ (Motihari Weather News) और मोतिहारी क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version